Due to COVID 19 Pandemic the students are instructed to go through the e-content of their study material, they are required to stay at home and stay safe.

News

News

Dated: 08/12/2023
महाकवि कालिदास जयंती के अवसर पर अन्तर्महाविद्यालय संभाषण प्रतियोगिता
जम्मू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में महाकवि कालिदास जयंती के अवसर पर अन्तर्महाविद्यालय संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें हमारे महाविद्यालय के संस्कृतविभाग से दो विद्यार्थियों राहुल चौधरी तथा मानसी ने भाग लिया । जिनमें से राहुल चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डाॅ मोहिन्दर नाथ शर्मा तथा डाॅ शम्भू राम शर्मा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन किया ।